पल्स्ड लेज़र डेपॉज़िशन (PLD) एक पतली फिल्म डेपॉज़िशन तकनीकहै, जहां एकउच्च शक्ति पल्स्ड लेजर बीम को एक निर्वात चेंबर मे लक्ष्य (जिसकी फिल्म बनानी है) पर केंद्रित किया जाता है| लक्ष्य की सामग्री वाष्पिकृत होकर सामने रखे सबस्ट्रेट पर जमा हो जाती है (जैसे सिलिकन वेफर)| यह तकनीक सबसे पहले स्मिथ एवं टर्नर ने १९६५ मे अर्धचालक (semiconductor) और पारद्युतिक (dielectric) जैसे पदार्थो की फिल्म बनाने मे इस्तेमाल की थी|